उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू का एलान, योग सरकार ने सामाजिक और शादी समारोह के लिए जारी की गाइडलाइन।
लखनऊ: देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा एक दिन पहले पीएम मोदी और चुनाव आयोग से प्रदेश के इलेक्शन को टालने और रैलियों पर तत्काल पाबंदी लगाने की अपील के बाद अब प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू का एलान कर दिया है जो 25 दिसंबर से लागू होगा।
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देख उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सतर्कता शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 25 दिसंबर यानी कल रात से कोरोना रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार 25 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया है। अब प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह: पांच बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। इसके साथ ही अब शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति होगी। इनके आयोजनकर्ता को स्थानीय जिला तथा पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना भी देनी होगी।
DT Network
0 Comments