देवबंद पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

देवबंद पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवबंद: धोखाधड़ी, दहेज उत्पीडऩ समेत अन्य मामलों में फरार चल रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 
पुलिस के मुताबिक न्यामतपुर गांव निवासी अमरेश दहेज उत्पीडऩ के मामले में फरार चल रहा था। जबकि धोखाधड़ी व आवश्यक वस्तु अधिनियम के मामले में वांछित चल रहे लक्ष्मणपुरी कॉलोनी सहारनपुर निवासी पवन कुमार और राज्जुपुर गांव निवासी अवनीश को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा राज्जुपुर निवासी शौकत और थीतकी निवासी मुजफ्फर के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी के वारंट जारी थे। सभी को जेल भेज दिया गया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश