बीडीसी सदस्यों की शपथ ग्रहण न कराने से भड़की पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, समर्थकों के साथ किया बीडीओ का घेराव।
देवबन्द: पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने कहा कि भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है जिसे जल्द ही जनता सत्ता से बाहर करने वाली है तथा प्रदेश में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व मे जनता की सरकार बनने जा रही है।
पुण्डीर डाकबंगले पर जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुन रही थी और अधिकारियों से बात जनसमस्या के निराकरण को लेकर बात कर रही थी बिजली पुलिस राशनकार्ड से सम्बंधित समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक पूर्ति कार्यालय व बिजली विभाग के एक्सईएन के कार्यालय भी गयी।
इस दौरान मिरगपुर से बिजन गुर्जर की शिकायत पर की बीडीसी सदस्यों को शपथ ना दिलाने व जनसूचना के तहत मांगी गई सूचना ना दिए जाने की शिकायत को लेकर पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ब्लॉक कार्यालय पहुंची और बीडीओ अजय कश्यप का घेराव कर नाराजगी जताई बीडीओ के आश्वाशन के बाद ही पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ब्लॉक कार्यालय से गयी कि तीन दिन के अंदर सभी सूचनाएं दी जाएंगी और जल्द ही बीडीसी सदस्यों को शपथ भी दिलाई जाएगी तब जाकर पूर्व विधायक शांत हुई और पंचायत राज के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार को भी पूरे प्रकरण से फोन पर अवगत कराया।
इस दौरान जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण राणा, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन दिलशाद गौड़,रिछपाल सिंह एड.,बिजन मिरगपुर,सिकन्दर अली,हाजी जिंदा हसन,रियासत पहलवान,जयप्रकाश पाल,सफीउल्ला खान,हारून अंसारी,सरफराज गौड़,राजेन्द्र राणा,फिरासत खान,प्रधान अनीस राव,डॉ.जुबैर आलम,शुभम त्यागी आदि साथ रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments