गुरुग्राम में मुसलमानों को नमाज से रोकना अस्वीकार्य, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की कड़ी प्रतिक्रिया।

गुरुग्राम में मुसलमानों को नमाज से रोकना अस्वीकार्य, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की कड़ी प्रतिक्रिया।
नयी दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रह़मानी  ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि गुड़गांव में मुसलमानों की बड़ी आबादी है और इस व्यावसायिक शहर में मुसलमान नौकर बड़ी संख्या में हैं, सरकार की ओर से मस्जिद निर्माण की अनुमति न मिलने के कारण मुसलमान खुले स्थानों में नमाज़ अदा करने पर मजबूर हैं; यद्यपि ऐसे स्थानों पर नमाज़ की अदायगी के लिए कठिनाई होती है और उनको धूप और बारिश बर्दाश्त करनी पड़ती है, लेकिन कम संख्या में मस्जिद होने के कारण मुसलमान मजबूरन ऐसे स्थानों पर नमाज़ अदा कर रहे हैं, फिर भी सरकार का मुसलमानों को जुमा की अदायगी से रोकना अत्यन्त अफ़सोसजनक और अस्वीकार्य कृत्य है।

वक़्फ़ की अनेक भूमियाँ सरकार के क़ब्ज़े में हैं, सरकार उन ज़मीनों की वापस नहीं कर रही है, लेकिन मुसलमानों को नमाज़ की अदायगी से रोक रही है हालांकि जुमा की अदायगी में बड़ी मुश्किल से एक घण्टे का समय लगता है, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस कृत्य की निन्दा करता है और हरियाणा सरकार से मांग करता है कि वह तत्काल प्रभाव से मुसलमानों को जुमा की नमाज़ की अदायगी के मामले का समाधान करे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के आतंकवादियों ने जो रवैया अपनाया हुआ है उनको विधिवत दंड दे और क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करे।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश