ओडिटोरियम में सोमवार फ्री कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन जिला चिकित्सालय सहारनपुर की डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया।
कैम्प का आयोजन सुव्यवस्थित तरीके से कराया गया। फ्री कोविड टीकाकरण कैम्प में 18 वर्ष से ऊपर के छात्र/छात्राओं एवं अन्य लोगों को कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैम्प के जरिए वैक्सीन लगवा सकें।
संस्था के अध्यक्ष डा0 अजीम उल हक ने कैम्प के उद्घाटन के समय कहा कि इस्लामिया एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल सोसाटी स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के मिशन के लिए लगाकर प्रयासरत हैं। फ्री कोविड टीकाकरण कैम्प इसी उद्देश्य की एक कड़ी है। इससे पूर्व भी आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाये गये थे। संस्था समय-समय पर क्षेत्रवासियों के हितों के लिए कार्यरत है।
वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं औबजर्वेशन रूम में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। कैम्प के दौरान लगभग 250 व्यक्ति वैक्सीनेशन कैम्प से लाभान्वित हुए। आगे भी संस्था अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए प्रयासरत रहेगी। इस अवसर पर डा0 शिवानी, डा0 सार्थक, डा0 दीपक, हिशाम खान, शाहबाज सिद्दीकी, अब्दुल समी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments