वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ने पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताई आपत्ति, संसद में दिया नोटिस।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने चुनाव क़ानून संशोधन विधेयक का विरोध करने का फ़ैसला किया है. इस क़ानून के तहत आधार को वोटर आईडी से लिंक करने का प्रस्ताव है. ओवैसी ने इस संबंध में लोकसभा सचिवालय को नोटिस भेजा है. ओवैसी ने अपने नोटिस में कहा है कि आधार को वोटर आईडी से लिंक करने का प्रस्ताव निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा है कि लोकसभा उस संबंध में क़ानून बनाने के लिए अधिकृत नहीं है, जो नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंधन करते हैं. औवैसी ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के एक फ़ैसला का भी हवाला दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने चुनाव क़ानून संशोधन विधेयक 2021 को मंज़ूरी दे दी है और इसे सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाना है. इस बिल के तहत जन प्रतिनिधि क़ानून 1950 और जन प्रतिनिधि क़ानून 1951 में बदलाव का प्रस्ताव है. सरकार का कहना है कि मतदाता सूची में बदलाव और फ़र्जी मतदान को रोकने के लिए आधार को वोटर आईडी से जोड़ने का प्रस्ताव है। फ़िलहाल ये सभी के लिए अनिवार्य नहीं है।
साभार: बीबीसी हिंदी
0 Comments