जनरल बिपिन रावत के निधन पर कई देशों ने जताया शोक, पीएम मोदी ने तस्वीर साझा कर दुःख प्रकट किया, रक्षा मंत्री कल देंगे संसद में बयान, उत्तराखंड में तीन दिन के शोक का ऐलान।

जनरल बिपिन रावत के निधन पर कई देशों ने जताया शोक, पीएम मोदी ने तस्वीर साझा कर दुःख प्रकट किया, रक्षा मंत्री कल देंगे संसद में बयान, उत्तराखंड में तीन दिन के शोक का ऐलान।
नई दिल्‍ली: डिफेंस स्‍टाफ चीफ जनरल बिपिन रावत को सुलुर आर्मी बेस से वेलिंगटन ले जा रहा वायु सेना का एमआई-17वी5 (Mi-17V5) हेलिकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया। इस हादसे में रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मौत हुई। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताते हुए उन्‍हें देश का असाधारण सैन्‍य अफसर बताया है। पीएम ने अपने संदेश में लिखा, 'बिपिन रावत एक उत्‍कृष्‍ट सैनिक थे, उन्‍होंने हमारे सशस्‍त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बेहतरीन योगदान दिया, सामरिक मामलों में उनका दृष्टिकोण असाधारण था, उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. ओम शांति।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट में लिखा था कि तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्‍टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्‍नी और 11 अन्‍य लोगों का आकस्मिक निधन हो गया है। उन्‍होंने लिखा था, उनका असामयिक निधन देश और इसके सशस्‍त्र बलों के लिए बड़ी क्षति है।
इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक व्य​क्त किया। उन्होंने लिखा, "मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी हार्दिक संवेदना, इस दुख की घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है।

देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत की वजह बने हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर कल संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे.”

शुक्रवार को अंतिम संस्कार
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जनरल रावत का शव गुरुवार शाम तक दिल्ली आ सकता है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली कैंट इलाक़े में किया जाएगा।
जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं, सेना के अधिकारियों और पूर्व अधिकारियों ने दुख जताया है। अमेरिका, इसराइल, पाकिस्तान और रूस समेत कई अन्य देशों ने भी शोक जाहिर किया है।
उधर, उत्तराखंड सरकार ने जनरल रावत की मौत पर तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया है। जनरल रावत का जन्म उत्तराखंड में ही हुआ था।

Post a Comment

0 Comments

देश