गृहमंत्री द्वारा विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी का किया गया दुरुपयोग: डॉ अशोक मलिक।
सहारनपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुरुवार को सहारनपुर के जनता रोड पर मां शाकुंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों को मौजूद रहने के आदेश को लेकर मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने सवाल खड़ा करते हुए उसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
हालांकि प्रशासन का इस संबंध में कहना है कि सरकारी कर्मचारियों को व्यवस्था बनाने के लिए वहां बुलाया गया था।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मलिक ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता का दुरुपयोग करते हुए करीब 7500 बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक और ढाई हजार माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों को गृहमंत्री अमित शाह की रैली में बुलाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। करीब 10,000 शिक्षा मित्र, आंगनवाड़ी आशाएं आदि की भीड़ जुटाकर जिला प्रशासन ने वाह-वाह लूटने का काम किया है, जिनके वेतन का एक करोड़ 75 लाख रुपया बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों का 30 लाख माध्यमिक शिक्षकों के अलावा 5 लाख रुपया कर्मचारियों की हिंदी का एक दिन का वेतन ढाई करोड रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचाने का काम किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली है। उन्होंने इस की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।।
0 Comments