सर्दी से बचाव के लिए जामिया तुल कुदसियात की ओर से गरीबों में बांटे गए लिहाफ व कंबल।

सर्दी से बचाव के लिए जामिया तुल कुदसियात की ओर से गरीबों में बांटे गए लिहाफ व कंबल।
देवबंद: जामिया तूल कुदसियात शिक्षा समिति ने सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु 40 गरीब परिवारों को कंबल एवं लिहाफ का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी शिवानी चौधरी, डॉ उस्मान मसूद रमजी और क़ारी आमिर उस्मानी के द्वारा सर्दी के मौसम में गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए गए।

नेकी की दीवार नामक संस्था के संयोजक डॉ उस्मान मसूद रमजी और आईआईए के चैयरमेन जर्रार बेग ने संयुक्त रूप से कहा आज जो ये कंबल और लिहाफ वितरण का कार्यक्रम किया वह सराहनीय है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। समाजसेवा जिस भी रास्ते से की जाए समाजसेवा करनी चाहिए। क़ारी आमिर उस्मानी ने बताया कि हमारी संस्था गरीब बेसहारा की मदद करती चली आ रही है और आगे भी हर संभव प्रयास से ऐसे लोगों की मदद करती रहेगी।

इस अवसर पर सभासद चौधरी फैसल परवेज, मुकीम अब्बासी, प्रियंका सिंह, हिमानी तोमर, बबिता, अंकित पंवार, अंकित, अरशद सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश