भारत ने 21 साल बाद जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, हरनाज़ संधू बनी मिस यूनिवर्स, जानिए हरनाज़ ने आखरी सवाल का किया दिया जवाब।

भारत ने 21 साल बाद जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, हरनाज़ संधू बनी मिस यूनिवर्स, जानिए हरनाज़ ने आखरी सवाल का किया दिया जवाब।
नई दिल्ली: हरनाज़ संधू ने 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ख़िताब जीत लिया है। 21 साल बाद भारत ने एक बार फिर ये ताज अपने नाम किया है। 21 साल की संधू मूलतः पंजाब से हैं और मॉडलिंग के साथ-साथ लोक प्रशासन में मास्टर्स कर रही हैं। इसराइल के एलात में आयोजित इस प्रतियोगिता में मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने हरनाज़ संधू को ये ताज पहनाया।
हरनाज ने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया और कहा कि 21 साल बाद ये गौरवशाली ताज वापस भारत लाना मेरे लिए सबसे बड़ी गर्व की बात है।’

इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था जब हरनाज संधू पैदा हुई थी, आज 21 साल बाद भारत ने एक बार फिर ये ताज अपने नाम कर लिया है।
टॉप तीन राउंड में प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया- ‘’आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी?’’
इसके जवाब में हरनाज़ ने कहा, ‘’आज के युवा के सामने सबसे बड़ा दबाव खुद पर यक़ीन करने को लेकर है, ये जानना कि आप सबसे अलग हैं आपको खूबसूरत बनाता है. ख़ुद की लोगों से तुलना करना बंद करें और उन चीज़ों के बारे में बात करें जो दुनिया में हो रही हैं, और ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं. खुद के लिए आवाज़ उठाइए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेतृत्वकर्ता है, आप ही आपकी आवाज़ हैं. मैंने ख़ुद पर यक़ीन किया और आज यहां खड़ी हूं।‘’
हरनाज़ ने इस साल अक्टूबर में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीता था. साल 2017 में हरनाज़ ने टाइम्स फ्रेश फ़ेस बैक के साथ अपने सफ़र की शुरूआत की थी। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब जीते हैं और कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
वे 2017 में मिस चंडीगढ़ भी रही हैं. इसके एक साल बाद हरनाज ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज भी अपने नाम किया था। गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स 2021 के दौरान स्विमसूट से लेकर नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन तक में हरनाज़ ने अपनी खूबसूरती से सभी को प्रभावित किया था।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश