केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी की मौजूदगी में सहारनपुर में शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की रखी नींव, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता से मांगा का आशीर्वाद।
सहारनपुर: सहारनपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया।
इस संबंध में सहारनपुर के जनता रोड पर स्थित विश्वविद्यालय पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा के मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है कि मुझे इस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास का अवसर मिला है। उन्होंने शाकुंभरी देवी के इतिहास पर भी प्रकाश डाला और कहा कि इस युनिवर्सिटी से आसपास के कई जिलों को फायदा पहुंचेगा और उन्हें अपने घर में ही संपूर्ण शिक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुंडों और अराजक तत्वों का राज था लेकिन योगी सरकार ने उस को खत्म करके पश्चिम उत्तर प्रदेश को उसका सम्मान वापस दिलाने का काम किया है। कहा कि मैं 2017 में जब सहारनपुर आया था तो मुझसे लोगों ने पूछा था कि हम परिवर्तन करने को तैयार हैं लेकिन प्रदेश से हमारा पलायन भी रुकेगा या नहीं हमने उन को आश्वासन दिया और 5 साल में पलायन को रोक कर दिखाया बल के पलायन कराने वालों को प्रदेश से बाहर कर दिया।
अमित शाह ने कहा कि यहां बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी बेटियां स्कूल कॉलेज जाने से डरती थी लेकिन योगी सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज किसी की मजाल नहीं है कि बेटियों के साथ दुर्व्यवहार सोच भी सके। अमित शाह ने कहा के रोड अच्छे बनने के कारण जहां शहरों की दूरियां कम हुई है वहीं मोदी जी के कारण दिलों की दूरियां भी कम हुई है। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 60 साल बाद देश के गरीबों और पिछड़ों दलितों का विकास हुआ है और उन्हें सम्मान और बराबरी का हक मिला है। उन्होंने कहा कि हर घर में सिलेंडर, बिजली और शौचालय बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों को बेचकर बड़ा खेल खेला जाता था लेकिन योगी सरकार आने के बाद प्रदेश की एक भी चीनी मिल नहीं बेची गई है और इस मामले में सीबीआई जांच भी चल रही है। उन्होंने कहा कि समय रहते गन्ना किसानों को उनका भुगतान किया जा रहा है लेकिन पहले सरकारों में ऐसा नहीं होता था।
उत्तर प्रदेश में एक समय था जब माफियाओं से पुलिस डरती थी लेकिन आज माफिया मुर्गा बन कर पुलिस के सामने आते हैं हजारों करोड़ की सरकार की संपत्तियों पर माफिया कब्जा किए बैठे थे लेकिन योगी सरकार ने उस को कब्जा मुक्त कराने का काम किया है और माफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है
अमित शाह ने पिछली अखिलेश सरकार पर हमला बोला और आंकड़े पेश करते हुए कहा कि योगी सरकार में कानून का राज है जबकि अखिलेश के दौर में माफिया राज चलता था उन्होंने कहा कि हमने कत्लखाने बंद कराने और गौ हत्या को रोकने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को दंगे होते थे और एक पक्षी कार्रवाई होती थी लेकिन बीजेपी सरकार ने दंगों को उत्तर प्रदेश से बाहर करने का काम किया है।
अमित शाह ने अयोध्या के मंदिर राम मंदिर को लेकर युवाओं को एकजुट करते हुए कहा कि मोदी जी ने धारा 370 हटाने ट्रिपल तलाक पर कानून बनाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाने के फैसले मोदी के दौर में ही हुए हैं। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश का मान बढ़ाने का काम पूरी दुनिया में देश का नाम मान बढ़ाने देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने और का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दौर में पाकिस्तान के आतंकी देश में आतंक मचाते थे लेकिन दिल्ली सरकार के कान पर जूं नहीं रहती थी सपा बसपा भी इसी सरकार को समर्थन करते थे लेकिन आज मोदी जी के दौर में एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाकर
पूरी दुनिया में भारत को सम्मान दिलाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। योगी जी ने उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया है और विकास के रास्ते पर उसको लाए हैं। उन्होंने सभी उतर पर उत्तर प्रदेश वासियों से एक बार फिर आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहारनपुर अपने कला और कृषि के लिए जाना जाता है। इस जनपद की लंबे समय से मांग थी कि यहां विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए लेकिन पिछली सरकारों ने कभी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं था बल्कि वह जातिवाद और वंशवाद पर आधारित काम करती थी, इस क्षेत्र की पहचान पलायन और दंगों के रूप में होती थी। उन सरकारों पर शिक्षा और गरीबों के लिए कोई एजेंडा नहीं था और ना ही उन्होंने कभी इस ओर ध्यान दिया आजादी के समय देश के विकास में जिस राज्य की अग्रणीय भूमिका होती थी लेकिन अराजकता के कारण वह राज्य बीमारू हो गया, यहां वह बेटियां स्कूलों तक जाने से डरने लगी थी। लेकिन आज बीजेपी के दौर में बेटियों सम्मान और सुरक्षा मिली है। उन्होंने कहा कि ना तो कभी यहां के किसानों और गन्ना किसानों पर ध्यान दिया गया बल्कि एक परिवार विकास के नाम पर बंदरबांट करता था और इस क्षेत्र को दंगों का गढ़ बना दिया था मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के दंगे किसे याद नहीं है। दंगों के नाम पर योगी ने धार्मिक मामले से जोड़ते हुए कहा कि हमारी आस्था पर हमला होता था और कहा जाता था के सावन के महीने में कावड़ यात्रा नहीं निकलेगी,।उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर की मुख्य दंगे के मुख्य आरोपियों का लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास में सम्मान दिया जाता था और दंगाइयों के हौसलों को बढ़ाया जाता था सहारनपुर के दंगों को सम्मानित किया गया, लेकिन आज सभी हिंदू धर्मों के त्योहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाते हैं, इतना ही नहीं बल्कि 500 वर्षों का हिंदू समाज का अयोध्या में भव्य राम मंदिर की स्थापना का सपना साकार हुआ है।
कहा कि आज देश सुरक्षित हाथों में है और दुनिया में उन्नति की ओर अग्रसर है उत्तर प्रदेश में देश के विकास में मुख्य भूमिका निभा रहा है। 2017 से पहले दिल्ली से सहारनपुर की दूरी को 6 से 8 घंटे में पूरा किया जाता लेकिन आज। 2 से 3 घंटे में यह सफर पूरा होता है
उन्होंने कहा कि पहले सरकारों में गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होता था लेकिन विगत साढ़े 4 साल में हमारे सरकार ने 1.44 हजार करोड रुपए का गन्ना किसानों को भुगतान किया गया है। कहा कि हमने लोगों को सुरक्षा और भरोसा दिया है और आज सहारनपुर की आस्था की प्रतीक प्रतीक मां शाकुंभरी देवी के नाम पर विश्वविद्यालय की बुनियाद रखी है।
कहां के 2022 से इस विश्वविद्यालय का शिक्षण सत्र शुरू हो जाएगा और 264 कॉलेजों को इससे जोड़ा जाएगा, जिस की डिग्रियों पर मां शाकुंभरी देवी की फोटो होगी जो पूरी दुनिया में विश्व पटल पर मां शाकुंभरी देवी और सहारनपुर के नाम रोशन करेगी और देश के विकास को विश्व के पटल तक लेकर जाएगी
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी संबोधित किया।
गौरतलब है कि मां शाकुंभरी विश्व विद्यालय सहारनपुर 92 करोड की लागत से 50 पॉइंट 43 एकड़ जमीन में निर्माण किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गई है।
DT Network
0 Comments