चिलकाना पुलिस ने किया दो अंतरराज्य बाइक चोरों को गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद।

चिलकाना पुलिस ने किया दो अंतरराज्य बाइक चोरों को गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद।
सहारनपुर: सहारनपुर में एसएसपी आकाश तोमर के आदेश पर वाहन चोरो के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत सहारनपुर की थाना चिलकाना पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से वाहन चोरी कर उन्हें यूपी और उत्तराखंड में बेच देने वाले दो अंतरराज्य वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरो के पास से 1 अवैध तमंचा, नाजायज चाकू सहित चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये शातिर चोर मोटरसाइकलों को पड़ोसी जिले यमुनानगर से चोरी करते थे और महंगे दामों में सहारनपुर व उत्तराखंड में बेच दिया करते थे। 
चिलकाना पुलिस ने रावणपुर खुर्द के मुर्गी फार्म के पास एक आम के बाग से इन्हें गिरफ्तार किया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश