मतदाता पुरीक्षण अभियान के दौरान बूथ से बीएलओ के अनुपस्थित मिलने पर SDM ने दिया विभागीय कार्रवाई का आदेश।

मतदाता पुरीक्षण अभियान के दौरान बूथ से बीएलओ के अनुपस्थित मिलने पर SDM ने दिया विभागीय कार्रवाई का आदेश।
देवबंद: भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चलाए जा रहे संक्षिप्त मतदाता पुरीक्षण अभियान के तहत रविवार को एसडीएम ने विभिन्न बूथों का मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान एक बूथ पर बीएलओ के अनुपस्थित रहने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई।

एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि रविवार को गांव साधारणसिर, बसेड़ा, साखन, भाटखेड़ी, रहती देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज देवबंद और भाटखेड़ी में आयोजित बूथों का निरीक्षण किया गया। उनके मुताबिक बूथ नंबर 283 पर नियुक्त बीएलओ के अनुपस्थित रहने पर उसका एक दिन का वेतन काटते हुए निलंबन की कार्रवाई को संस्तुति की गई। एसडीएम ने बताया कि बूथों पर मतदाता सूची में संशोधन का कार्य सुचारू मिला। वहीं कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर कार्यरत मिले हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जिन बच्चों की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वह अपनी वोट बनवाने के लिए अपने निकट बूथों पर जाकर उसे दुरूस्त करा सकते हैं। 

वहीं नव मतदाता अभियान के अंतर्गत भाजपाईयों ने भी बूथो पर पहुंचकर मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया। रविवार को देवबंद विधानसभा के 397 बूथो पर निर्वाचन आयोग के विशेष अभियान के अंतर्गत नव मतदाता बनाने के लिए जागरूक किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बूथो पर पहुंचकर जनसम्पर्क करते हुए युवाओं से वोटरलिस्ट में नाम दर्ज कराने की अपील की। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश