सरकारी कर्मचारी फर्जी प्रमाण द्वारा मजदूर बनकर उठा रहा था सरकारी योजनाओं का लाभ, अब कसा शिकंजा, अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज।
देवबंद: सरकारी कर्मचारी द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवा खुद को मजदूर दर्शाकर सरकारी लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर पिता व पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थीतकी गांव निवासी मोहम्मद शोएब ने न्यायालय में वाद दायर कर बताया था कि गांव निवासी तौसीफ अहमद सरकारी कर्मचारी (संग्रह अमीन) है और वह अपने आपको मजदूर दर्शाकर सरकारी लाभ ले रहा है। उक्त कर्मचारी ने अधिकारियों को गुमराह कर तीन हजार रुपये प्रतिमाह का फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाया और उसी प्रमाण पत्र के आधार पर बच्चों की छात्रवृत्ति भी हासिल कर रहा है।
आरोप है कि जब उसने इसकी शिकायत की तो तौसीफ उससे रंजिश रखने लगा और गत 21 अगस्त को कोर्ट में जाते समय तौसीफ ने अपने पुत्रों मुसफीर, मुफीद, सरफराज के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments