देवबंद और पनियाली के गुरुद्वारे में गुरुनानक देव जी की जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व।

देवबंद और पनियाली के गुरुद्वारे में गुरुनानक देव जी की जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व।
देवबंद: साहिब श्री गुरूनानक देव जी का 552वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। गुरूद्वारा साहिब देवबंद व पनियाली में स्थित गुरूद्वारा में कीर्तन दरबार व गुरू का लंगर आयोजित किया गया। 

रेलवे रोड स्थित गुरूद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में कथावाचक जसवंत सिंह ने गुरूनानक देव जी जन्म व शिक्षाओं के बारे में बताते हुए कहा कि गुरूनानक देव जी ने वहमों भ्रमों में पड़ी मानव जाति को परमात्मा के नाम पर प्रभु भक्ति से जोड़ा एवं कीरत करो, नाम जपो, वंड छको का संदेश दिया। इससे पूर्व अरविंदर सिंह कपूर की ओर से करवाए गए श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के पश्चात आरती व कीर्तन दरबार आयोजित किया गया। 

जिसमें हजूरी रागी ज्ञानी मनोज सिंह, गुरमीत सिंह, चंद्रदीप सिंह, जितेश बतरा, चन्नी बेदी, बलदीप सिंह, बिट्टू कपूर, गुरप्रीत सिंह, हर्ष बतरा, हर्षप्रीत मनचंदा व हर्ष भारती ने गुरवाणी का गायन कर संगतों को निहाल किया। प्रविंद्र सिंह कक्कड़ व लक्की कक्कड़ के परिवार की ओर से निशान साहिब के चोले की सेवा की गई। संचालन गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इसमें सचिन छाबड़ा, हरविंदर सिंह बेदी, श्याम लाल भारती, दिलबाग सिंह, राजपाल नारंग, सुखजिंदर सिंह, वासू अरोड़ा, राजेश अनेजा, शोभा सिंह मनचंदा, चरण सिंह आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश