गरीबों की सेवा में हमेशा अग्रणी रहती है मुस्लिम कमेटी: महबूब अली (सालार ग़ाज़ी)मुस्लिम कमेटी ने निर्धनों को वितरित किये लिहाफ।

गरीबों की सेवा में हमेशा अग्रणी रहती है मुस्लिम कमेटी: महबूब अली (सालार ग़ाज़ी)
मुस्लिम कमेटी ने निर्धनों को वितरित किये लिहाफ।
अमरोहा: समाज के निर्धन, असहाय और निम्न वर्ग के लोगों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। इस कर्तव्य को ईमानदारी के साथ निभाने का कार्य सामाजिक संस्था मुस्लिम कमेटी बखूबी अंजाम दे रही है। जिले की अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर इस पुण्य कार्य में लगना चाहिए।

यह विचार मुस्लिम कमेटी द्वारा लिहाफ वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के लोक लेखा समिति के सभापति, पूर्व केबिनेट मंत्री तथा सदर विधायक महबूब अली ने व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के निर्धन व असहाय वर्ग की सहायता करना हम सबसे का दायित्व है। ठंडी का मौसम आरंभ हो चुका है। ऐसे में गरीब व असहाय लोगों के लिए एक लिहाफ अथवा कंबल की व्यवस्था करना पुण्य कार्य है। मुस्लिम कमेटी की सराहना करते हुए श्री अली ने कहा कि समय समय पर यह संस्था समाज हित के कार्य करती रहती है। इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। इशारो इशारों में उन्होंने केंद्र व प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति को बेचने वालों को सबक सिखाने की आवश्यकता है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार की जन विरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है। वह अब इस सरकार से छुटकारा हासिल करना चाहती है।

मुख्य अतिथि हसन शुजा ने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को मुस्लिम कमेटी का अनुसरण करना चाहिए तथा निर्धन, असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए। तत्पश्चात सैकड़ों व्यक्तियों को लिहाफ वितरित किए गये। इस अवसर पर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी नसीम खां, सरताज आलम मंसूरी, हाजी खुरशीद अनवर, डा. नजमुन्नबी, हाजी मुशाहिद अली अब्बासी, कौसर अली अब्बासी, ई. दानिश सिददीकी, फहीम शाहनवाज, निराले मियां अंसारी, पूर्व सभासद हाजी इकरार अंसारी, क़मर नक़वी, ओवैस मुस्तफा रिज़वी, सादिक पहलवान शुजाउल हसन भैया, सरकार आलम आदि मौजूद रहे। संचालन मंसूर अहमद सिद्दीकी एडवोकेट ने किया।

रिर्पोट:

Post a Comment

0 Comments

देश