यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सलमान खुर्शीद ने बढ़ा दी कांग्रेस की परेशानी, पार्टी में ही घिरे खुर्शीद।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सलमान खुर्शीद ने बढ़ा दी कांग्रेस की परेशानी, पार्टी में ही घिरे खुर्शीद।
(शिब्ली रामपुरी)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक किताब लिखी जो चुनाव से कुछ वक्त पहले जारी हुई है. किताब का नाम सनराइज ओवर अयोध्या है. किताब में सलमान खुर्शीद ने जो कुछ लिखा है उस पर बवाल मच गया है और सलमान खुर्शीद के कई जगह पुतले फूंके जा रहे हैं तो कई जगह पर सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तहरीर भी दी गई है. किताब पर पाबंदी लगाए जाने की मांग भी तेज़ी से उठ रही है. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने किताब में हिंदुत्व की जो परिभाषा पेश की है उसको लेकर हंगामा हो रहा है. कांग्रेस के अंदर से भी आवाज खुर्शीद के खिलाफ बुलंद हुई है और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद की आलोचना की है।

 गुलाम नबी आजाद ने खुर्शीद की पुस्तक का जिक्र करते हुए कहा है कि हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है. इस पर सलमान खुर्शीद ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा है कि वह आजाद से किसी बहस में नहीं पड़ना चाहते।

दरअसल यह कड़वी सच्चाई है कि कांग्रेस काफी समय से नरम हिंदुत्व के सहारे सियासी जमीन मजबूत करने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के इस बदलते सियासी दृष्टिकोण पर भाजपा समेत दूसरी पार्टियां भी तंज़ कर रही हैं और कहा जा रहा है कि चुनाव करीब आते ही कांग्रेस ने अपनी विचारधारा में भी बदलाव कर लिया है और वह भाजपा के वोटों में सेंध लगाने की कोशिश में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. जाहिर है कांग्रेस पूरी तरह से तो भाजपा के सियासी दृष्टिकोण को अपना नहीं सकती क्योंकि उसे अल्पसंख्यक वोटों के खिसकने का भी डर है तो ऐसे में वह नरम हिंदुत्व के सहारे विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. ऐसे समय में सलमान खुर्शीद ने जो किताब लिखी है उसने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा किताब को लेकर सलमान खुर्शीद पर निशाना साधना इसी का इशारा करता है।

दूसरी ओर मध्यप्रदेश में सलमान खुर्शीद की किताब बैन हो सकती है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सलमान खुर्शीद ने निंदनीय पुस्तक लिखी है हिंदुत्व को खंडित करने और जातियों में बांटने का यह लोग कोई अवसर नहीं छोड़ते. उन्होंने सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं. मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है किताब पर बैन लगाने को लेकर विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है और जल्दी ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

देश