मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवबंद का दौरा रद्द, जल्द आएगा नया कार्यक्रम, जानिए किया है वजह।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवबंद का दौरा रद्द, जल्द आएगा नया कार्यक्रम, जानिए किया है वजह।

देवबंद: देवबंद में प्रस्तावित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के शिलान्यास के लिए सात नवंबर को आने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम फ़िलहाल रद्द हो गया। इस दौरे के रद्द होने का जो कारण सामने आया है वो प्रस्तावित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की जमीन का पुलिस विभाग को ट्रांसफर  ना होना हैं, लेकिन जल्दी ही सीएम सहारनपुर का दौरा कर सकते है। 

प्रदेश की योगी सरकार द्वारा इसी वर्ष 17 अगस्त को देवबंद सहित यूपी के 12 अन्य स्थानों पर एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की गई थी। देवबंद के एटीस सेंटर के शिलान्यास के लिए सीएम को सात नवंबर को आना था और लखनऊ से मुख्य सचिव द्वारा जिला प्रशासन को इस के संकेत भी दे दिए गए थे। इसके चलते सोमवार को विधायक देवबंद कुंवर ब्रजेश सिंह और डीएम अखिलेश सिंह ने प्रस्तावित जमीन का मुआयना किया था। साथ ही तैयारियां भी शुरू कर दी गई थीं, लेकिन सीएम के कार्यक्रम में एक बार फिर तब्दीली की गई है। लखनऊ से जिला प्रशासन को संकेत दिए गए कि सात नवंबर को सीएम देवबंद नहीं आएंगे। उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब संभवत अगले हफ्ते कार्यक्रम तय किया जाएगा।

सीएम योगी का कार्यक्रम स्थगित होने के पीछे प्रस्तावित एटीस सेंटर जमीन का मालिकाना हक यूपी पुलिस के हक में ट्रांसफर नहीं होना माना जा रहा है। दरअसल प्रस्तावित एटीएस ट्रेनिंग सेंटर की जमीन उद्योग विभाग की है। उद्योग विभाग से अभी पुलिस विभाग में ट्रांसफर नहीं की गई है, जिसे जल्दी ही कैबिनेट के द्वारा ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि 8 नवंबर को सीएम का कैराना आन तय है

डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का सात नवंबर को देवबंद का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। अब संभावना हैं कि अगले हफ्ते कार्यक्रम लगे। हालांकि प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश