किसानों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन, मांगे पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी।

किसानों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन, मांगे पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) से जुड़े किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के जिला उपाध्यक्ष सोनू तेजियान के नेतृत्व में एसडीम कार्यालय पहुंचे किसानों ने प्रदर्शन किया और एसडीएम को नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि बिजली बिलों में भारी अनियमितताएं है। जिसके चलते किसान अपने बिजली बिल जमा नहीं करा पा रहे है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बिलों को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया जाए। किसानों ने यह भी बताया कि गांव ठोकरपुर के निकट एक फैक्ट्री द्वारा एनजीटी के नियमों की अनदेखी की जा रही है। फैक्ट्री से निकलने वाला कचरे, धुएं और पानी से डेंगू समेत दूसरे रोगों के पांव पसारने का खतरा बना हुआ है। जनहित में इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए। 

ज्ञापन में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बिजली बिलों को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किए जाने, दिवालहेड़ी से उत्तराखंड के झबरेड़ा तक बनाई जा रही सडक़ के निर्माण में हुई अनियमिताओं की जांच कराकर जेई और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई। इस दौरान असलम मुखिया, अक्षय, जाहिद, कलीम, मुनव्वर, रामकुमार, आमिर खान, आजम और किरणपाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश