प्रसिद्ध आलिम ए दीन मौलाना कारी अबुल हसन आजमी की नई पुस्तक का विमोचन।

प्रसिद्ध आलिम ए दीन मौलाना कारी अबुल हसन आजमी की नई पुस्तक का विमोचन।


देवबंद : दारुल उलूम के पूर्व उस्ताद और राब्ता-ए-आलम-ए-इस्लामी कमेटी सऊदी अरब के सदस्य कारी अबुल हसन आजमी द्वारा लिखित पुस्तक हसन-उल-वसाया का विमोचन उलेमा के हाथों किया गया।
मोहल्ला खानकाह में आयोजित हुए कार्यक्रम में दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर ने कहा कि कारी अबुल हसन आजमी एक बेहतरीन लेखक है। इन्होंने पूर्व में भी कई पुस्तकें लिखी है। कारी अबुल हसन की पुस्तकें इस्लामी जगत में बेहद मकबूल है। उनकी नई पुस्तक हसन-उल-वसाया पैगंबर मोहम्मद साहब पर आधारित है। जो दीन इस्लाम के मुताबिक जिंदगी जीने का रास्ता दिखाती है। मौलाना अब्दुल सलाम कासमी ने कहा कि कारी अबुल हसन आजमी लेखनी के जादूगर है। इनकी पुस्तकों ने हमेशा कौम को सही राह दिखाने का काम किया है। लेखक कारी अबुल हसन आजमी ने पुस्तक के संबंध में विस्तार से बताया। इस मौके पर कारी इरशाद, मौलाना मुकीमुद्दीन, हाफिज उमर इलाही, अब्दुल रहमान सैफ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश