रेक्स रेमेडीज के संस्थापक हकीम नजीफ अहमद उस्मानी की पत्नी का इंतकाल, क़ासमी कब्रिस्तान में सुपूर्द ए ख़ाक।
देवबंद: रेक्स रेमेडीज के संस्थापक हकीम नजीफ अहमद उस्मानी की पत्नी का बीमारी के चलते करीब 95 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है। हकीम नजीफ अहमद मरहूम की पत्नी के इंतकाल की सूचना मिलते ही देवबंद में उनके घरवालों और ससुराल में गम की लहर दौड़ गई। देर शाम उनके शव को देवबंद लाया गया जहां जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने उनकी नमाजे जनाजा अदा कराई जिसके बाद नगर के मशहूर क़ासमी कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
हकीम नजीफ अहमद की पत्नी के निधन पर नगर के गणमान्य लोगों ने मोहल्ला महल स्थित सिफत मंजिल में पहुंचकर रंजो गम का इजहार करते हुए मरहूमा के लिए मगफिरत की दुआ की और मरहूमा के बेटों मुनीफ अहमद और मुजीब अहमद से ताज़यत का इज़हार किया।
गौरतलब है कि दुनिया भर में मशहूर रेक्स रेमेडीज के संस्थापक हकीम नजीफ अहमद देवबंद के निवासी थे और मुस्लिम फंड देवबंद के सबसे पहले सेक्रेटरी मौलाना शमीम अहमद कासमी के छोटे भाई थे, जबकि उनकी पत्नी मुस्लिम फंड देवबंद के पूर्व सेक्रेटरी काज़ी अनवार अहमद की बहन थी, उनके निधन पर मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी, असिस्टेंट मैनेजर सैयद आसिफ हुसैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष इनाम कुरैशी, मदनी टूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर उमैर अहमद उस्मानी, ईदगाह कमेटी के सचिव अनस सिद्दीकी, जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के महासचिव मौलाना मोहम्मद मदनी और रेक्स रेमेडीज के चेयरमैन हकीम अब्दुल हलीम, डायरेक्टर शमशाद अहमद आदि सहित बड़ी संख्या में दिल्ली और देवबंद के लोगों के अलावा रेक्स रेमेडीज के स्टाफ ने नमाजे जनाजा ने शिरकत की।
इन के आलावा दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, शेख उल हदीस मौलाना सैयद अहमद खिजर शाह, पूर्व विधायक माविया अली, मशहूर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी और विद्वान मौलाना नदीमुल वाजदी
आदि ने भी अफसोस का इजहार करते हुए दुआ ए मगफिरत की।
समीर चौधरी।
0 Comments