देवबंद में सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ, नगर पालिका ने बड़े पैमाने पर चलाया सफाई अभियान।

देवबंद में सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ, नगर पालिका ने बड़े पैमाने पर चलाया सफाई अभियान।
देवबंद: देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने के लिए आगामी सात नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। जहां सोमवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और क्षेत्रीय बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने रेलवे रोड स्थित एटीएस कमांडो सेंटर के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण किया था वहीं मंगलवार को भी एडीएम ई सहित कई अधिकारियों ने रेलवे रोड पहुंचकर उक्त स्थान का निरीक्षण किया साथ ही नगर पालिका की ओर से बड़े पैमाने पर साफ सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसी वर्ष 17 अगस्त को देवबंद के रेलवे रोड पर एटीएस कमांडो सेंटर की स्थापना करने का ऐलान किया था। देवबंद कस्बे में रेलवे रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज और शिव शिशु मंदिर स्कूल के बीच उद्योग विभाग की 2000 वर्ग मीटर जमीन इस केंद्र को बनाने के लिए आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ सात नवंबर को इस एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने आने की संभावना है। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। 

सोमवार को डीएम ने कई स्थानों का निरीक्षण किया था। मंगलवार को एडीएम ई अर्चना द्विवेदी, एसपी देहात अतुल शर्मा और एसपी सिटी राजेश कुमार रेलवे रोड स्थित उस स्थान पर पहुंचे, जहां एटीएस कमांडो सेंटर कनिर्माण किया जाना है। अधिकारियों ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर देवबंद एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रजनीश उपाध्याय भी मौजूद रहे। वहीं, नगरपालिका द्वारा उक्त स्थल व आसपास की साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को पालिका टीम ने मैदान में लगी झाडिय़ों की साफ-सफाई की। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि सीएम के दौरे का अभी लिखित कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश