किसान नेता राकेश टिकैत बोले तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन, पीएम मोदी पर नहीं है विश्वास, किसानों के सभी मुद्दों पर की जाए बातचीत।

किसान नेता राकेश टिकैत बोले तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन, पीएम मोदी पर नहीं है विश्वास, किसानों के सभी मुद्दों पर की जाए बातचीत।
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आज गुरू नानक देव जी की जयंती के अवसर पर तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का बड़ा फैसला लिया है और किसानों से अनुरोध किया है कि आंदोलन का रास्ता छोड़कर अपने करो।
इन कानूनों के खिलाफ एक साल से जारी किसान आंदोलन का चेहरा बने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट करके कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।’
राकेश टिकैत ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, अभी एमएसपी पर स्थिति साफ नहीं हुई है। जब संसद में तीनों कानून वापस हो जाएंगे तभी आंदोलन भी वापस होंगे। टीकैत ने कहा, मुझे मोदी पर विश्वास नहीं है। उन्होंने 15-15 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया था।
राकेश टिकैत ने पीएम मोदी के ऐलान पर अविश्वास जताया. उन्होंने साफ कहा कि अभी तो बस ऐलान हुआ है. हम संसद से कानूनों की वापसी होने तक इंतजार करेंगे। राकेश टिकैत ने साथ ही ये भी कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत किसानों से जुड़े अन्य मसलों पर भी बातचीत का रास्ता खुलना चाहिए।


इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानून वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया था। इससे पहले पीएम मोदी ने गुरु पर्व पर तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि हमने खुले मन से किसानों के कल्याण के लिए ये कृषि कानून बनाए थे।

समीर चौधरी।
DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश