बड़ी खबर: किसान आंदोलन के आगे झुकी मोदी सरकार, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय।

बड़ी खबर:  किसान आंदोलन के आगे झुकी मोदी सरकार, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय।

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले लगभग 1 वर्ष से आंदोलन कर रहे किसानों का आंदोलन आज उस समय सफल हो गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया।

शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम किसानों के विकास और उनके फायदे के लिए 3 नए कृषि कानून लाए थे लेकिन किसान भाइयों को इस पर ऐतराज है इसलिए मैं अपने किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि सरकार ने इन तीनों कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है, इसी महीने संसद सत्र में सरकार इन कानूनों को वापस लेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के मौके पर आज देश को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया, 'पहले के मुकाबले कृषि बजट 5 गुना बढ़ाया', गुरु नानक जयंती के बहाने PM मोदी का किसानों पर फोकस रहा।

पीएम मोदी ने किसानों से अपील की है कि वह आंदोलन का रास्ता छोड़कर अपने घरों को लौट जाएं और अपनी खेती पर ध्यान दें।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश