कृषि कानून संसद से खारिज होने और एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक आंदोलन जारी रहेगा, किसानों का उत्पीडऩ ना रुका तो होगा आंदोलन।

कृषि कानून संसद से खारिज होने और एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक आंदोलन जारी रहेगा, किसानों का उत्पीडऩ ना रुका तो होगा आंदोलन।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के जिला महामंत्री हाजी अब्बास ने कहा कि तीनों कृषि कानून संसद में लिखित रूप से खारिज होने और एमएसपी पर गारंटी कानून बन जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीडऩ करने की शिकायतें मिल रही हैं जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हाईवे स्थित डाकबंगले पर कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए हाजी अब्बास ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा किसानों का उत्पीडऩ किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। किसानों के ट्यूबवैलों पर लगाए गए बिजली के मीटरों में भारी गड़बड़ी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग द्वारा अविलम्ब ट्यूबवेल से मीटर उतारने का काम शुरू नहीं किया गया तो यूनियन कार्यकर्ता स्वयं मीटर उतार कर फैंक देंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए थीतकी गांव में गन्ना क्रय केंद्र बनना बेहद जरूरी है। जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए तीनों कृषि कानून संसद में लिखित रूप से खारिज हो जाने और एमएसपी पर गारंटी कानून बन जाने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में कलीम गौड, फरमान अली, अथर नकवी, मोहम्मद फिरोज, फरमान, रमीज राजा, नदीम, आजम, गुलबहार गौड व अहसान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश