वैक्सीनशन अभियान के तहत वार्ड सभासद शराफत मलिक के आवास पर लगाया टीकाकरण शिविर।

वैक्सीनशन अभियान के तहत वार्ड सभासद शराफत मलिक के आवास पर लगाया टीकाकरण शिविर।

देवबंद: वैश्विक महामारी कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड नम्बर १४ में शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया गया।

वार्ड सभासद शराफत मलिक के आवास पर लगाए गए शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ला नेचलगढ़, पठानपुरा और बेरियान निवासी 18 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। शिविर का काफी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान सभासद पुत्र दिलशाद चार्ली ने लोगों को कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए जागरुक किया। साथ ही चिकित्सकों की टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया। इस दौरान एएनएम नीरज रानी, सुनीता, आशा नजमा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश