क्षेत्र वासियों के लिए टोल टैक्स में छूट देने और सर्विस रोड की मरम्मत कराने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन।

क्षेत्र वासियों के लिए टोल टैक्स में छूट देने और सर्विस रोड की मरम्मत कराने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन। 
देवबंद: अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन ने देवबंद में फ्लाईओवर के नीचे अधूरे पड़े सर्विस रोड के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने तथा टोल प्लाजा से 20 किमी दायरे में रहने वाले लोगों का टोल फ्री करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया।
मंगलवार को एसडीएम दीपक कुमार दिए ज्ञापन में अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन ने फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड के निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सर्विस रोड पर कहीं नाले का पटरा टूटा है तो कहीं पटरी टूटी पड़ी है। जिसके चलते पैदल चलना भी दुर्भर है। ज्ञापन में एसडीएम को बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठन पूर्व में भी इस संबंध में ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। जबकि एसडीएम और सामाजिक संगठनों के बीच पूर्व में हुई बैठक में निर्माण कंपनी सर्विस रोड को दुरूस्त करने का वायदा करने के बाद आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। जिससे आमजन में खासा रोष है। 
यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह ने एसडीएम से सर्विस रोड के कारण उत्पन्न समस्याओं का समाधान कराने तथा टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में रहने वाले लोगों का टोल फ्री कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी यदि समस्याओं का एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो यूनियन कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता को साथ लेकर 1 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल आरंभ कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान मांगेराम चेयरमैन, निसार अहमद, कुणाल गुर्जर, नेपाल सिंह, वरिष्ठ गुर्जर, विक्रांत राठी और अर्जुन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश