देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर की बुनियाद रखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आया नया कार्यक्रम, प्रशासन ने बड़े पैमाने पर शुरू की तैयारियां।

देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर की बुनियाद रखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आया नया कार्यक्रम, प्रशासन ने बड़े पैमाने पर शुरू की तैयारियां।
देवबंद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने की घोषणा किए जाने के बाद से लगातार मुख्यमंत्री द्वारा इस के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम बदल रहे हैं। 7 नवंबर का कार्यक्रम रद्द होने के बाद अब एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 नवंबर को देवबंद पहुंचने की तैयारियां शुरू हो गई है।
सीएम के इस संभावित दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से भी बड़े पैमाने पर तैयारियां आरंभ कर दी गई है। शुक्रवार को एसएसपी आकाश तोमर ने देवबंद पहुंचकर एटीएस कमांडो सेंटर और सभा स्थल का जायजा लेकर स्थानीय प्रशासन को जरूरी दिशा नर्देश दिए। सीएम देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने के साथ ही हाइवे स्थित सिल्वर पैराडाइज में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

प्रशासन ने रेलवे रोड स्थित राजकीय पायलट वर्कशॉप की दो हजार वर्ग मीटर भूमि को एटीएस कमांडो सेंटर के लिए एक्वायर किया है। एटीएस कमांडो सेंटर का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को करेंगे, इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। चयनित हुए स्थान से राजकीय पायलट वर्कशाप के भवन को हटाने का कार्य तेजी से आरंभ हो गया है। इतना ही नहीं राजकीय पायलट वर्कशॉप के मैदान पर पालिका प्रशासन द्वारा साफ-सफाई का कार्य भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से ही एटीएस कमांडो सेंटर का उद्घाटन करेंगे। 

शुक्रवार शाम एसएसपी आकाश तोमर ने देवबंद पहुंच सीओ कार्यालय में कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। साथ ही स्टेट हाइवे स्थित सिल्वर पैराडाइज और रेलवे रोड स्थित राजकीय पायलट वर्कशॉप का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीओ रजनीश उपाध्याय एवं कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा सहित अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के देवबंद आगमन का कार्यक्रम की प्रशासन को सूचना मिल गई है। हालांकि लिखित कार्यक्रम अभी नहीं आया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश