डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में 30 फरियादियों की शिकायत में से मात्र दो का हुआ समाधान, डीएम ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में 30 फरियादियों की शिकायत में से मात्र दो का हुआ समाधान, डीएम ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
देवबंद: डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 30 फरियादियों ने अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। इनमें मात्र दो शिकायतों का निस्तारण हो पाया। इस दौरान डीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

सोमवार को डीएम अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, नगरपालिका, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, गन्ना और डूडा समेत विभिन्न विभागों से संबंधित 30 शिकायतें आई। इनमें से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। शिकायतों के त्वरित निस्तारण को डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिस से संबंधित सभी शिकायतों का निराकरण कराने को स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान आवास योजना, दिव्यांग पेंशन योजना और कृषि योजना समेत समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के 15 लाभार्थियों को सार्टिफिकेट दिए। इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार सुरेंद्र यादव, सीओ रजनीश उपाध्याय प्रभारी योगेश शर्मा समेत जनपदीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश