अफगानिस्तान की हार के साथ टी20 विश्व कप से बाहर हुई टीम इंडिया, अपनी कप्तानी के आखिरी समय में भी खिताब से चूके विराट कोहली।

अफगानिस्तान की हार के साथ टी20 विश्व कप से बाहर हुई टीम इंडिया, अपनी कप्तानी के आखिरी समय में भी खिताब से चूके विराट कोहली।
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी हैप्पी एंडिंग नहीं कर सके और रविवार को न्यूजीलैंड के हाथों अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया का इस विश्व कप के सेमीफाइनल के में पहुंचने का सपना टूट गया अब भारतीय टीम को खाली हाथ स्वदेश लौटना होगा।

टी20 फॉर्मेट में कोहली खिताब के साथ सफर का अंत करना चाहते थे लेकिन टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया का सफर सभी उम्मीदों के विपरीत जल्दी खत्म हो गया. और इस तरह कोहली टी20 में खिताब के साथ अपनी झोली भरने से चूक गए।

कोहली की कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 63.82 का रहा, जो धोनी (59.28%), एरॉन फिंच (51.92%), ऑयन मॉर्गन (61.76%) और केन विलियमसन (51.88%) जैसे दिग्गज कप्तानों से भी बेहतर है।

लेकिन टी20 में द्विपक्षीय सीरीज जीत के मायने उतने ज्यादा नहीं है, जितने खिताब के हैं और संयोग से कोहली की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप से पहले कोई भी मल्टी-टीम टूर्नामेंट नहीं खेला था. कोहली को पहली बार ही टी20 विश्व कप में भी टीम की कप्तानी का मौका भी मिला, जो उनका आखिरी भी साबित हुआ।

पहली बार टी20 टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी
वनडे और टेस्ट में उनकी कप्तानी में खेले गए टूर्नामेंटों में टीम दो बार फाइनल और एक बार सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन टी20 में पहले मौके में ही टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. टी20 विश्व कप में कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड हर पैमाने पर खराब रहा और इसकी शुरुआत पहले ही नतीजे के साथ हो गई थी. क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान से किसी भी विश्व कप में हारी. बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इसके बाद आईसीसीस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी बाधा साबित हो रही न्यूजीलैंड की टीम ने भी 8 विकेट से हराया. टीम की आखिरी उम्मीद अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत थी, लेकिन फिर कीवी टीम ने टीम इंडिया के मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया।
कप्तानी में कोहली के ओवरऑल रिकॉर्ड को बेहतरीन माना जाएगा, लेकिन जब बात खिताब की होगी, तो कोहली की झोली हमेशा खाली ही रहेगी।

Post a Comment

0 Comments

देश