सहारनपुर ट्रैफिक पुलिस ने 10 दिन में 1114 वाहनों के चालान काटकर कायम किया रिकॉर्ड, लोगों से वसूल किया इतने लिए रुपए का भारी भरकम जुर्माना।
सहारनपुर: सहारनपुर के नवनियुक्त पुलिस कप्तान आकाश तोमर के निर्देषअनुसार यातायात प्रभारी मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काटने में रिकॉर्ड कायम कर दिया। यातायात माह के केवल शुरुआती 10 दिनों में ही करीब 1114 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए हैं, जबकि इनसे 14 लाख 87 हज़ार 500 रुपये से अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई है।ट्रैफिक पुलिस ने एक नवंबर से यातायात माह शुरू किया था, एक नवंबर को पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने यातायात माह का शुभारंभ किया था, उसके बाद ट्रैफिक पुलिस 10 दिन सक्रिय रही और धड़ाधड़ चालान काटे, लोगों ने चालान कटते समय पुलिस से मिन्नतें भी की थी, लेकिन सब बेकार रही और उनके चालान काटे गए, पिछले 10 दिन में 1114 वाहनों का सामान्य चालान काटा गया, इसमें 14 लाख 87 हजार 500 रुपये वसूल किए गए, साथ ही 8 वाहनों को सीज़ भी किया गया, यातायात माह 30 नवम्बर तक चलेगा इसमें ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी कर रही है, इसके साथ ही स्कूली बच्चो को भी यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि लोगों को यातायात के नियम पढ़ाने के लिए और उन पर सख्ती से अमल कराने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। यातायात माह में लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले में आगे भी असामाजिक तत्व और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।
समीर चौधरी।
0 Comments