IIA देवबंद के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की प्रबंधक को किया गया सम्मानित, बैंक से संबंधित व्यापारियों की समस्याएं भी रखी।
बैठक को IIA चेयरमैन जर्रार बेग ने संबोधित करते हुए कहा कि IIA उद्यमी व्यापारियों की सुरक्षा कवच है, IIA सदेव अपने उद्यमी साथियों के लिए संघर्षशील है। सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन, डिविजनल चेयरमैन से लेकर प्रदेश अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी IIA परिवार की सेवा में लगे हुए हैं।
बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना (मुख्य प्रबंधक PNB ब्रांच देवबंद) को पटका पहनाकर एंव बुके देकर सम्मानित किया गया तथा उनके सम्मुख बैंक सम्बंधित अनेक समस्याएं रखी जिनपर उन्होंने शीघ्र ही दूर करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा उद्यमी व्यापारियों के अच्छे प्रोजेक्ट के लिए बैंक उनका स्वागत करता है। उन्होंने बैंक सिस्टम M. S. M. E. रजिस्टर्ड फर्म को कम ब्याज़ दर से फाइनेंस करने की बात भी कही, उनके साथ आए लोन प्रबंधक ललित व विजय ने भी लोन व्यवस्था पर प्रकाश डाला।
दीपक राज सिंघल ने कहा कि उद्यमियों को बैंक सुविधाओं के साथ फाइनेंस करे किसी भी उद्यमी व्यापारी का समय व्यर्थ न हो।
उपस्थितगण : जर्रार बेग, पंकज गुप्ता, कुणाल गिरधर, शिवम सिंघल, दीपक राज सिंघल, विजय गिरधर, विजेश कंसल, सुधीर बबली, आदेश चौधरी, सचिन छाबड़ा, राजिव भाटिया, सुमित धवन, अयूब अंसारी, मोहम्मद आलम, ज़ुहेब अहमद, जमील अहमद, विपिन मंगल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ इकराम अंसारी।
0 Comments