सुदर्शन न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देकर विवादों में घिरे मशहूर आलिम ए दीन और जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी।
सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश चौहानके मुस्लिम विरोधी खबरें और प्रोग्राम चलाकर सुर्खियों में रहते हैं, उनके कई प्रोग्राम को लेकर कई बार विवाद भी हुआ है और मामला सुप्रीमकोर्ट तक भी पहुंचे हैं। बताया जाता है सुरेश चौहान के RSS से भी जुड़े हैं।
सुदर्शन टीवी के मालिक सुरेश चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट से उस इंटरव्यू के 30 सेकंड के वीडियो को जारी किया है। जिसमें सुरेश चौहान ने मदनी साहब से सवाल किया कि "अल्लाह को किस ने पैदा किया"। इस इन्टरव्यू को लेकर मुसलमानों में खासा नाराजगी है। लोग तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं।
वहीं द वायर की मशहूर पत्रकार आरफा खानम शेरवानी लिखती है, बहुत दुखी हूं यह देख कर इतने बड़े आलिम किसको इंटरव्यू दे रहे है। मशहूर नौजवान आलिम ए दीन मौलाना यासिर नदीम अल वाजदी लिखते हैं हज़रत मौलाना मदनी साहब का सुदर्शन टीवी को दिए इंटरव्यू की हिमायत किसी सूरत में नहीं की जा सकती। एक गुस्ताख ए रसूल और मुसलमान को आतंकवादी कहने वालों को अपने बराबर बैठाकर इज्जत नहीं दी जा सकती। इस इंटरव्यू के जरिए वह अपनी टीवी चैनल की टीआरपी बढ़ाना चाहता है ।
मिल्लत टाइम्स के एडिटर इन चीफ शम्स तबरेज कासमी ने लिखा है, जिस चैनल के खिलाफ मौलाना अरशद मदनी कोर्ट जाते हैं। उसी को इंटरव्यू दे रहे हैं ,और उसके जाल में फंस रहे हैं। हम लोग इंटरव्यू के लिए कहते हैं तो मना कर देते हैं। आजकल लगातार संघी चैनलो और अखबरात को इन्टरव्यू दे रहे हैं।
कुछ लोगों ने इसका बचाव भी किया। मौलाना के बचाव में मोहम्मद अबरार रहमान त्यागी लिखते है की मेरी हजरत से फोन पर बात हुई। गलती से किसी ने इन्टरव्यू करा दिया। हजरत को बोला गया कि मेहमान है कोई मिलना चाहते हैं। हजरत उन्हें जानते नहीं थे लेकिन अब अफसोस के अलावा कर भी क्या सकते हैं।
DT Network
0 Comments