गठबंधन के पत्ते खुलने के बाद ही सहारनपुर की सभी सीटों पर तय हो सकेंगे प्रत्याशियों के नाम, लेकिन चर्चाओं का दौर शुरू।

गठबंधन के पत्ते खुलने के बाद ही सहारनपुर की सभी सीटों पर तय हो सकेंगे प्रत्याशियों के नाम, लेकिन चर्चाओं का दौर शुरू।
(शिब्ली रामपुरी)
 सहारनपुर की 7 विधानसभा सीटों पर किस सीट पर भाजपा -बसपा- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से किस किस को चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिलेगा इसको लेकर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन जनता अभी से चर्चा करने लगी है कि इस सीट पर इस नेता को टिकट मिल सकता है। चर्चा यह है कि अभी कई और नेता दल बदल सकते हैं और फिर वह उसी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसी के मद्देनजर कई संभावित प्रत्याशियों ने पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के यहां दौड़ भाग करनी शुरू कर दी है और अपनी सियासी गोटियां भी जनता के बीच जाकर वह फिट करने लगे हैं
बेहट
वैसे तो सहारनपुर की बेहट सीट से सपा से एक उम्मीदवार का टिकट तकरीबन तय हो चुका है तो वहीं राष्ट्रीय लोक दल से भी गंगोह सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसको लेकर भी तकरीबन नाम तय माना जा रहा है फिर भी सियासत में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता।

राजनीतिक पार्टियों द्वारा पहले किसी को टिकट देना और फिर उसका ऐन वक्त पर टिकट काट देना कोई नई और बड़ी बात नहीं है. ऐसा कई बार होता आया है और आगे भी ऐसे ही सिलसिला जारी रहेगा। सहारनपुर की सियासत की बात करें तो वर्तमान समय में यहां की सियासत कुछ नेताओं के दल बदलने पर टिकी हुई है और माना जा रहा है कि यह नेता जल्दी ही दूसरी पार्टी में जा सकते हैं या फिर यह जिस पार्टी में है उस पार्टी का किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन हो सकता है तब ही सियासत के पूरी तरह से पत्ते खुलेंगे कि किस सीट पर किस को टिकट मिलता है।
रामपुर मनिहारान
सभी विधानसभा सीटों की तरह अगर रामपुर मनिहारान की बात करें तो यहां पर भी इस वक्त कई नेताओं के नाम चर्चाओं में हैं जिन पर पार्टी हाईकमान द्वारा मोहर लगाई जा सकती है लेकिन फिर वही बात है कि गठबंधन होने के बाद ही पूरी तरह से तय हो सकेगा कि किस नेता को चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने का मौका मिलता है। रामपुर से कांग्रेस किसी महिला को चुनावी मैदान में उतार सकती है तो समाजवादी पार्टी अभी हाल ही में सपा में शामिल होने वाले एक नेता को चुनाव में टिकट दे सकती है. भाजपा से भी दो नामों पर चर्चा है तो वहीं बसपा से किसे टिकट होगा इस पर सभी की निगाहें बनी हुई है वैसे तो सियासत में यह चर्चा है कि एक नेता जो कि अभी भाजपा में हैं वह जल्दी ही बसपा का दामन थाम कर बसपा के टिकट पर रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
देवबंद
देवबंद में पूर्व की भांति एक मशहूर नेता का टिकट सपा से तकरीबन तय माना जा रहा है। वैसे तो चुनाव लड़ने के इच्छुक काफी लोग हैं लेकिन फिर भी माना जाता है कि समाजवादी पार्टी पुराने वफादार लोगों को ही टिकट देगी या फिर हाल ही में पार्टी में शामिल होने वाले उन नामों को भी मौका मिल सकता है कि जो जनाधार वाले नेता माने जाते हैं।
सहारनपुर
पहले यह चर्चा थी कि सहारनपुर से कांग्रेस के नेता इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में जाएंगे तो उसी आधार पर सहारनपुर में दूसरी पार्टियां भी अपने उम्मीदवार उतारेगी लेकिन इमरान मसूद ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे. जहां तक समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात है तो इस बात के काफी चांस नजर आते हैं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो सकता है।

लेखक सहारनपुर के जाने-माने पत्रकार और विश्लेषक हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश