पति-पत्नी पर झूठे मुकदमे में फंसा कर लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप, पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।

पति-पत्नी पर झूठे मुकदमे में फंसा कर लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप, पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के मानकी गांव निवासी एक व्यक्ति ने सीओ को पत्र देकर गांव के एक दंपति पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। शख्स ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

मंगलवार को सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय को दिए पत्र में मानकी गांव निवासी शमशेर ने बताया कि गांव निवासी एक दंपति लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उनसे पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं। इससे पूर्व भी उक्त लोगों ने एक मुकदमा दुष्कर्म का दर्ज कराया था और उसमें फंसाए गए लोगों से चार लाख रुपये ऐंठे थे। अब फिर से गांव के कई लोगों पर उक्त दंपति ने छेडछाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। शमशेर ने सीओ से मामले में निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश