देवबंद: जीशान हैदर की मौत के मामले में अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश ने पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ किया तलब।
देवबंद: पिछले महीने 5 सितंबर को देवबंद क्षेत्र के थीतकी गांव में पुलिस छापामारी के दौरान गोली लगने से हुई जीशान की मौत के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के हस्तक्षेप के बाद अब उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने प्रकरण से जुड़े पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ तलब किया है। आयोग के सचिव द्वारा इस संबंध में एसएसपी को पत्र भेजा गया है।
मृतक जीशान हैदर के परिजनों की शिकायत के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया था और आयोग के अवर सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई करा 21 दिनों में तथ्यों समेत रिपोर्ट देने का कहा था। अब उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की ओर से सचिव इच्छाराम ने पत्र भेजकर प्रकरण से जुड़े पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत पुलिसकर्मियों को जांच आख्या समेत 12 अक्टूबर को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है। इस संबंध में आयोग के सचिव द्वारा सहारनपुर एसएसपी को पत्र भेज दिया गया है।
क्या था पूरा मामला।
एक माह पूर्व गोकशी की सूचना पर थीतकी गांव पहुंच पुलिस ने छापामारी की थी। इस दौरान गोली लगने से जीशान की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना था कि स्वयं का तमंचा चलने से जीशान हैदर की मौत हुई है। मृतक की पत्नी अफरोज ने पुलिस के आलाधिकारियों समेत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में पुलिस पर पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक के रिश्तेदार और पूर्व की सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे सैयद ईसा रजा इस मामले को लखनऊ तक ले गए थे। जिसके बाद से मामले की जांच सहारनपुर क्राइम ब्रांच कर रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments