पुण्यतिथि पर कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र राणा को हवन यज्ञ कर के किया गया याद।

पुण्यतिथि पर कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र राणा को हवन यज्ञ कर के किया गया याद।

देवबंद: समजावदी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे स्व. राजेंद्र सिंह राणा की छठवीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव भायला में बुधवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वजन व समर्थकों ने स्व. राजेंद्र राणा का स्मरण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

बुधवार को प्रात: गांव भायला में आयोजित हुए हवन यज्ञ में स्व. राजेंद्र राणा के पुत्र व युवा सपा नेता कार्तिकेय राणा व अन्य परिवारीजनों ने हवन में आहुतियां दीं। इस मौके पर कार्तिकेय राणा ने कहा कि उनके पिता हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। वह सर्वसमाज को साथ लेकर चलते थे। उन्होंने हमेशा गरीबों-मजलूमों और असहाय लोगों की मदद की और उन्हें भी इसी तरह के पुनीत कार्य करने की सीख दी। पिता की कमी उन्हें हमेशा खलती रहेगी। 

इस मौके पर नवाब सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, सिकंदर अली, कृष्णपाल, तौफीक अहमद जग्गी, दुष्यंत शर्मा, प्रदीप चौधरी, सचिन सलेमपुर, रणवीर, अमित सलेमपुर, सपूरा प्रधान, ब्रह्मजीत, कपिल प्रधान, सुशील प्रधान, पवन सिंह, अमरीश राणा रणखंडी, मा. सईद, जितेंद्र कोरवा, विनोद चौधरी, फरमान, अनिल टिकरोल, महेंद्र भावसी, अमी सिंह, महीपाल चेयरमैन, सुधीर भारी, सादा प्रधान, गरजा प्रधान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश