देवबंद शुगर मिल से हटाए गए गन्ना सेंटरों को लेकर किसानों में रोष, अधिकारों पर मनमानी का आरोप, सीएम से करेंगे शिकायत।
देवबंद: गन्ना विभाग द्वारा त्रिवेणी चीनी मिल देवबंद के दो गन्ना क्रय केंद्रों गांगनौली व गागलहेड़ी चीनी मिल से जोड़ दिए जाने से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है। किसानों अधिकारियों से दोनों क्रय केंद्रों को पुन: त्रिवेण्ी मिल से जोड़े जाने की मांग की है।
गुरुवार को रेलवे रोड पर हुई किसानों की बैठक में क्षेत्र के किसान जोगेंद्र, शोएब, राव अशफाक, भूरा व नोमान आदि ने कहा कि देवबंद क्षेत्र के सीदपुरा व तलहेड़ी रेल द्व्तिीय क्रय केंद्र को त्रिवेणी चीनी से हटाकर गांगनौली व गागलहेड़ी को आवंटित कर दिया जाना हमारे हित में नहीं है। कहा कि त्रिवेणी मिल जनपद में सबसे अधिक और समय से गन्ना मूल्य भुगतान करने वाली मिल है ऐसे में उन्हें किसी और मिल से जोड़ दिया जाना सरासर गलत है। किसान बिजेंद्र, सुमित व प्रीतम ने कहा कि त्रिवेणी चीनी मिल गन्ना भुगतान के साथ-साथ विकास कार्यों जैसे गन्ना बीज वितरण, खाद एवं कीटनाशक पर अनुदान भी दिलाती है। बैठक में किसानों ने गन्ना विभाग द्वारा मनमानी करते हुए दो क्रय केंद्रों को त्रिवेणी मिल से हटाकर दूसरी मिल में जोड़ दिए जाने की शिकायत डीएम और गन्ना विभाग के उच्चाधिकारियों से करने का निर्णय लिया। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। बैठक के उपरांत किसानों ने सहारनपुर जाकर पूर्व प्रमुख मुकेश चौधरी को ज्ञापन दिया। इस मौके पर धीर सिंह, संजीव, रवि, नीरज, सुनील, रविंद्र चौधरी व मुकेश चौधरी आदि रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments