मुजफ्फरनगर: क़स्बा बुढ़ाना शुक्रवार को जमीयत उलमा-ए -हिन्द के कार्यकर्ताओ ने त्रिपुरा में हो रही हिंसा का विरोध करते हुये महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रजिस्ट्री डाक द्वारा ज्ञापन भेजकर हिंसा में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाही करने की मांग उठाई है l पत्र में जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना ने कहा की भारत के त्रिपुरा राज्य में साम्प्रदायिक शक्तियों ने वहाँ अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों आग लगा दी है l और अल्पसंख्यको मकानों व् घरो को आग के हवाला कर दिया है l प्रिंट मिडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वहाँ की हिंसा की तस्वीरें आ रही है l जो की बेहद निंदनीय है l जमीयत उलमा ने पत्र में कहा की भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहाँ सभी को अपने अपने धर्मानुसार जीने की पूर्ण स्वतंत्रता है l जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना इस प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुये दोषियो पर कड़ी कार्रवाही एवं अमन अमान बहाली की मांग करती है l और पीड़ितों को मुआवज़े की मांग भी करती है l पत्र भेजने वालो में हाफिज शेरदीन नगर अध्यक्ष जमीयत उलमा बुढ़ाना हाफिज तहसीन मौ0आसिफ कुरैशी इस्लाम सेफी रोजुददीन अंसारी इसरार कुरैशी राशिद मंसूरी इस्लाम मंसूरी हाजी शराफत कारी नदीम शाहिद कुरैशी इकराम कुरैशी हाफिज कामिल आदि रहे l
Posted By Sameer Chaudhary
0 Comments