देवबन्द : आज मोहल्ला पठानपुरा बेरियान देवबन्द में कबड्डी का एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे सरधना से आई टीम का मुकाबला देवबन्द की टीम से हुआ। मुकाबला बहुत शानदार रहा और कार्यक्रम का उदघाटन मुस्तक़ीम मलिक ने फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवबन्द टीम के कप्तान शारिक पहलवान और सरधना टीम के कप्तान मोहम्मद सिद्दीक ने हाथ मिलाकर किया। कबड्ड़ी का मैच देवबन्द की टीम ने 6 पॉइंट से जीत प्राप्त की।
इस अवसर पर समाजसेवी मुस्तक़ीम मलिक ने कहा कि आज जो ये कबड्ड़ी के मैच का आयोजन किया जा रहा है ऐसे खेलकूद के आयोजनों से युवाओं में युवाशक्ति का संचार होता है ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर मुस्तक़ीम मलिक, राहत खान वरिष्ठ सपा नेता, सभासद शराफत मलिक, शादाब अंसारी, फैज़ान अंसारी, बिल्ला बेग, मश्कूर खान, अरशद अल्वी, भूरा मलिक, आसिफ मलिक, डॉ ज़ुबैर बेग, मोहसिन त्यागी, ज़ुलफूक्कर खलीफा, छोटा, इस्तेखार, सरधना कप्तान सिद्दीक, देवबन्द कप्तान शारिक पहलवान और कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक खलीफा इनाम अंसारी ने किया।
रिर्पोट: इकराम अंसारी
Posted By: Sameer Chaudhary
0 Comments