सदस्य विधान परिषद ने दैनिक यात्री संघ के एक दिवसीय धरना को दिया समर्थन।
अमरोहा: सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद (मुरादाबाद-बिजनौर) परवेज महबूब अली ने रविवार को पर दैनिक यात्री संघ के तत्वावधान में अमरोहा रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना और भूख हड़ताल में भाग लिया और संघ की मांगों का समर्थन किया, उन्होंने ने कहा। अब तक मासिक पास और सामान्य टिकट नहीं बिकने के कारण गरीब लोगों को यात्रा का भारी बोझ उठाना पड़ रहा है। अब जब सब कुछ सामान्य हो गया है, तो सामान्य टिकट और मासिक पास क्यों नहीं बनाते? डीआरएम के आश्वासन के बाद, परवेज अली भूख हड़ताल और प्रदर्शनकारियों का धरना समाप्त किया।इस अवसर पर डिंक यात्री सिंह अध्यक्ष भीषेक शर्मा सैक्रेटरी समर अब्बास मुशाहिद अली मुकेश गोयल होशयार सिंह सुरेश वीरमणि शाहनवाज़ मंसूरी बिलाल मुहम्मद शुएब जमील अहमद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिर्पोट: सालार गाजी
0 Comments