डाक्टर सिराज उद्दीन हाशमी एडवोकेट का बार एसोसिएशन अमरोहा ने किया स्वागत (सालार ग़ाज़ी)

डाक्टर सिराज उद्दीन हाशमी एडवोकेट का बार एसोसिएशन अमरोहा ने किया स्वागत (सालार ग़ाज़ी)
अमरोहा: चेयरमैन हाशमी एजुकेशनल ग्रुप व प्रसिद्ध समाज सेवी डाक्टर सिराज उद्दीन हाशमी एडवोकेट ने प्रथम बार कचहरी अमरोहा पहुंच बार एसोसिएशन सदस्यता के लिए आवेदन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बार एसोसिएशन अमरोहा महाराज सिंह एडवोकेट व अन्य अधिवक्ताओं ने डाक्टर हाशमी एडवोकेट के कचहरी आगमन पर स्वागत किया और वकालत में इनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं अर्पित कीं।

 बार एसोसिएशन अमरोहा में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान अध्यक्ष महाराज सिंह एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता न्यायालय के अधिकारी होते हैं, उनसे न्याय प्रशासन में न्यायालय की सहायता करने की अपेक्षा की जाती है। अधिवक्ता मामले से संबंधित सामग्री एकत्र करते हैं और इस तरह सही निर्णय लेने में न्यायालय की सहायता करते हैं। एक वकील न्याय प्रशासन में न्यायपालिका के साथ एक भागीदार है।
समाजमें आपसी भाईचारे बढ़ाने के लिए अधिवक्ताओं की जिम्मेदारियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में वकीलों को जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सामाजिक सोच के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अशांत माहौल में अधिवक्ताओं पर जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है। सभी पहलुओं को नजर में रखकर अधिवक्ता ने समाज को नई दिशा प्रदान करनी होगी।

स्वागत कार्यक्रम के आयोजन हेतु बार एसोसिएशन अमरोहा व समस्त अधिवक्ता गढ़ को धन्यवाद प्रस्तुत करते हुऐ डाक्टर सिराज उद्दीन हाशमी एडवोकेट ने कहा कि अपनी नई जिम्मेदारी के साथ क़ानून के आदर व सम्मान और पेशे के नियमों का ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा डाक्टर हाशमी एडवोकेट ने आगे कहा कि समाजिक कुरीतियों और बुराइयों से लड़ाई के लिए और क़ानून एवम संविधान के आदर हेतु समाजिक जागरूकता के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा बोले देश के संविधान का आदर व सम्मान करना देश के हर ज़िम्मेदार नागरिक की प्राथमिकता है हम सब को इसकी जागरूकता के लिए भी प्रयासरत रहना है।

इस अवसर पर महाराज सिंह एडवोकेट , इस्लाम आलमी एडवोकेट,ख़ालिक़ उज़ ज़मा एडवोकेट, आरिफ़ मलिक एडवोकेट,ज़ुबैर एडवोकेट, नरेंद्र सिंह एडवोकेट अली इमाम एडवोकेट पंकज एडवोकेट अशोक कुमार एडवोकेट सचिन एडवोकेट ज़ुबैर सैफ़ी अय्यूब एडवोकेट आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश