देश के विकास के लिए मतदान आवश्यक है।
अमरोहा: हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलेज की ओर से SVEEP कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकली गई। छात्राओं ने स्लोगन, पोस्टर व नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। यह रैली स्कूल से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए तथा शहर वासियों को मतदान के महत्व को समझाते हुए वापस स्कूल पर आकर समाप्त हुई।
प्रधानाचार्य हिना खान ने समस्त स्टाफ तथा छात्राओं को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान की शपथ दिलाई तथा बताया कि वोट डालना प्रत्येक नागरिक का फर्ज है तथा प्रत्येक नागरिक पर वह देश का कर्ज भी है कि वह सही का चयन करें और एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें कार्यक्रम का संचालन हीना यावर व शुभा भटनागर ने किया इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
सालार ग़ाज़ी

0 Comments