मशहूर लेखक मौलाना नसीम अख्तर शाह द्वारा लिखित सात किताबों का हुआ विमोचन।
देवबंद: वरिष्ठ लेखक एवं दारुल उलूम वक्फ देवबंद के उत्साद मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर द्वारा लिखित सात किताबों का विमोचन हुआ। वक्ताओं ने मौलाना नसीम को मुबारकबाद पेश करते हुए इसे लेखन के क्षेत्र में बड़ा योगदान करार दिया।
गुरुवार की देर शाम शेखुल हिंद हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में सीरत ए रसूल, उलेमा ए देवबंद का इख्तिसासी पहलू, वो कौम जिन पर अजाब आया, क्या हुए यह लोग, अनवर शाह रह. की जिंदगी के रोशन औराक व अंजर शाह रह. की जिंदगी के रोशन औराक पुस्तक का विमोचन हुआ। इस दौरान जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह के मोहतमिम मौलाना अहमद खिजर शाह ने कहा कि आज का दिन उर्दू साहित्य के लिए बड़ा और खास दिन है।
अलकुरआन फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना नदीमुल वाजदी और राब्ता आलमे इस्लामी के सदस्य कारी अबुल हसन आजमी ने कहा कि उर्दू जगत में मौलाना नसीम को अलग पहचान हासिल है। दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद मुफ्ती आरिफ कासमी और जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डा. अनवर सईद ने कहा कि मौलाना नसीम अपनी खानदानी रिवायत को आगे बढ़ा रहे हैं। कलम से ख्याती पाने वाले पहली पंक्ति के लोगों में मौलाना का नाम शामिल है। मौलाना फुजैल नासरी, मौलाना अब्दुल्लाह मुगीसी ने भी अपने विचार रखे और मौलाना नसीम के लेखन की जमकर तारीफ की।
इस दौरान मुस्लिम फंड देवबंद के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी, मौलाना समीर अहमद, कारी वासिफ, अब्दुल्लाह राही, डा. नौमान कासमी, डा. काशिफ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ के साथ हुआ।
रिपोर्ट: रिजवान सलमानी
1 Comments
Very nice
ReplyDeletewww.digitalgaanv.in