वार्ड नंबर 13 के सभासद डॉक्टर असलम के प्रयासों से वार्ड में लगाई जा रही है सोलर स्ट्रीट लाइटें।
देवबंद: मोहल्ला खानकाह वार्ड नंबर 13 के सभासद डॉक्टर असलम द्वारा वार्ड में लगातार सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है, सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना का मोहल्ले वासियों तक लाभ पहुंचाने के लिए डॉक्टर असलम लगातार प्रयासरत हैं।
जाने-माने लेखक विचारक कमल देवबंदी के अनुसार डॉक्टर असलम ने रविवार को ईदगाह के निकट स्थित मशहूर बुज़ुर्ग हज़रत अल्लामा अनवर शाह कश्मीरी के मजार यानी मजारे अनवरी में सोलर लाइट लगाई, इसके अलावा वार्ड की अन्य जगहों पर भी सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं।
डॉक्टर असलम ने बताया कि सरकार की इस स्कीम का फायदा वार्ड वासियों तक पहुंचाने के लिए वह लगातार कोशिशें कर रहे हैं, उनका प्रयास रहेगा कि वार्ड के हर चौराहे पर सोलर लाइट का बंदोबस्त कर दिया जाए ताकि लाइट कटने पर स्ट्रीट लाइटें बदस्तूर जलती रहें। उन्होंने बताया कि अन्य जगहों के साथ मजारे अनवरी और उर्दू दरवाजे के पास रविवार को सोलर लाइट लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वार्ड में अन्य जगहों पर सोलर लाइटें लगाई गई है।
समीर चौधरी।
0 Comments