मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर मुफ्ती असद कासमी का किया गया जोरदार स्वागत।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर मुफ्ती असद कासमी का किया गया जोरदार स्वागत।

देवबंद। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनने पर मुफ्ती असद सिददीकी का सपाइयों ने फूल मालाऐं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
शेखुल हिन्द कालोनी मे आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि उन्हे सपा हाईकमान ने जो जिम्मेदारी दी है वह उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करेगें और पूरे प्रदेश में घूमकर जन जन तक सपा की नीतियों को पहुंचाने का काम करेगें। 

पूर्व प्रदेश सचिव असद जमाल फैजी ने कहा कि मुफ्ती असद कासमी को प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश में उनकी खासी पहचान है तथा सपा का तो यह इतिहास रहा है कि काम करने वाले व्यक्ति को हमेश आगे बढाया जाता है। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से मुफ्ती असद कासमी को प्रदेश स्तर का पद दिये जाने से पाटी को मजबूती मिलेगी। सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा0 राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर जनता का समर्थन सपा के साथ लगातार बढ रहा है । उन्होेने कहा कि सपा हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हर धर्म हर जाति का सम्मान है और आगामी विधान सभा चुनाव के बाद सपा प्रचंड बहुमत के साथ यू पी में सरकार बनायेगी।

स्वागत करने वालों में मा0 अनवर अली,राव मसीउल्लाह, डा0 राव शारिक प्रधान, नगर अध्यक्ष रमजानी कुरैशी, मौ0 अब्बास डा0 जुबैर डा0 जुल्फिकार राणा,अमानुल्ला खां, फरहत ईलाही मा0 मुमताज, मौ0 मुस्तकीम, जहीर कुरैशी, फुरकान कुरैशी आदि ने शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश