गौतमबुद्ध नगर में शूटिंग चैंपियनशिप में देवबंद के शूटरों ने जीते गोल्ड और और रजत पदक।
देवबंद : गौतमबुद्ध नगर में हुई 13 यूपी प्रीस्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में देवबंद के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक पर निशाने साधे। देवबंद पहुंचने पर खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया।
गौतमबुद्ध नगर में 12 से 19 सितंबर तक चली शूटिंग चैंपियनशिप में नगर की बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के 46 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया था। एकेडमी के चेयरमैन पदम सिंह मलिक ने बताया कि 13 यूपी प्रीस्टेट चैंपियनशिप में एकेडमी के खिलाडिय़ों ने अचूक निशाने साधकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। चैंपियनशिप में वसुंध व आकाश ने स्वर्ण पदक, आयशा व सोनम मलिक से रजत पदक जबकि सोनिया ने कांस्य पदक जीता है। इनके अलावा साक्षी, दीपाली, अविका, अनुष्का, शिवि, प्रीतम, अतुल व लक्ष्य सिंघल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि मलिक ने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने वाली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भी एकेडमी के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों से आगे भी शानदार प्रदर्शन करते रहने की उम्मीद जताई।
रिपोर्ट-समीर चौधरी।
0 Comments