स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रोटोकाल का अनुपालन कराने और डेंगू केसों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराने की मण्डलायुक्त लोकेश एम ने दी हिदायत।

स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रोटोकाल का अनुपालन कराने और
डेंगू केसों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराने की मण्डलायुक्त लोकेश एम ने दी हिदायत।
सहारनपुर: मण्डलायुक्त लोकेश एमने अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल का प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वास्थ्य प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रोटोकाल का अनुपालन न करने वालों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि चिकित्सालयों में चिकित्सकों तथा जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों को कडे निर्देश दिए कि मच्छर लार्वा भक्षी गम्बूसिया मछली को समस्त तालाबों में डाला जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि मुख्यचिकित्साधिकारी प्रतिदिन सुबह डेंगू के केसों की पूरी जानकारी देंगे। किसी गांव में डेंगू का एक भी केस मिलने पर पूरे गांव तथा उसके आस पास के गावं में सफाई तथा एन्टीलार्वा स्प्रे का वृहद अभियान चलाया जाए और वृहद स्तर पर टैस्टिंग की जाए। 
लोकेश एम मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर तथा जगह-जगह कैम्पों के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। उन्होने निर्देश दिए कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लड बैंक की स्थापना का क्या नियम है इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के साथ-साथ सामान्य टीकाकरण में भी तेजी लाई जाए। उन्होने कतिपय प्रपत्रों में गलत फीडिंग पर नाराजगी व्यक्त की और बैठक में सही आंकडे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियांे को यह भी निर्देश दिए कि मण्डल के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को प्रभावी ढंग से क्रियाशील किया जाए। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर डेंगू मलेरिया तथा अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सीएमओ यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी मरीज सामुदायिक अथवा प्राईमरी स्वास्थ्य केन्द्र से बिना ईलाज वापिस न जाने पाये।  
 बैठक में अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ0 अनिता जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर डाॅ0 संजीव मांगलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर डाॅ0 महावीर सिंह फौजदार, शामली डाॅ0 संजय अग्रवाल उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश