कानपुर में व्यापारी की हत्या को लेकर व्यापार सभा ने जताया कड़ा रोष, धरना प्रदर्शन करके दिया ज्ञापन, बीजेपी सरकार और पुलिस पर लगाया व्यापारियों के उत्पीड़न और बर्बरता का आरोप।
सहारनपुर: समाजवादी व्यापार सभा द्वारा प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन व उसके पश्चात ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश में व्यापारियों से बढ़ते अपराध व प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बर व्यवहार का विरोध किया गया।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों के सभी 97 इकाइयों ने धरने के बाद ज्ञापन देकर वर्तमान भाजपा सरकार में व्यापारियों की दयनीय स्तिथि व व्यापारियों से बढ़ते अपराध का विरोध किया गया।संजय गर्ग ने कहा की आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में पुलिस निरंकुश होती चली जा रही है और निरंतर व्यापारियों की हत्या,लूट, डकैती,या उनके परिजनों ,बेटियों से बलात्कार जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी हैं।रक्षक ही भक्षक हो चुके हैं। कानपुर के निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता को जिस प्रकार गोरखपुर पुलिस द्वारा रात्रि में जबरन होटल के कमरे से जांच पड़ताल का बहाना बना कर उठाया गया और फिर बुरी तरह मारा-पीटा गया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई,36 वर्षीय मृतक व्यापारी की पत्नी अपने चार वर्ष के बेटे को लेकर न्याय की गुहार कर रही है।इस हृदय विदारक - लोमहर्षक घटना से उत्तर प्रदेश के व्यापारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
अतः व्यापारी की हत्या करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर तुरंत हत्या का मुक़दमा दर्ज किया जाये और प्रकरण की न्यायिक जांच हाई कोर्ट के जज से करा कर सख्त से सख्त सज़ा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी हृदय विदारक घटना की पुनरावर्ती न हो सके। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी भी दी जाए।साथ ही इस बात को सुनिश्चित किया जाए की व्यापारियों की सुरक्षा को सरकार प्राथमिकता से देखे व इस तरह की घटना कभी दोबारा न घटित हो।
समीर चौधरी
0 Comments