उमर अली खान के नेतृत्व में भाजपा और बसपा छोड़कर साइकिल पर सवार हुए ठाकुर समाज के लोग।
सहारनपुर: बेहट के गांव रंडौल में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा और बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ली और पूर्व विधान परिषद सदस्य उमर अली खान के नेतृत्व में सपा का दामन थामा, सपा से बेहट विधानसभा सीट से चुनावी तैयारी में जुटे उमर अली खान लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र बेहट में समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर उमर अली खान ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त है और आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता एक बार एक पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहती है क्योंकि उनके दौर में यूपी में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं।
इस से पूर्व ठाकुर बादशाह सिंह, ठाकुर अजय सिंह, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, ठाकुर मुदित राणा, ठाकुर मोंटी राणा, ठाकुर बलराज सिंह, ठाकुर शुभम राणा ने साथियों समेत उमर अली खान के नेतृत्व में सपा की सदस्यता हासिल की। इस दौरान उमर अली खान को तलवार भेंट की और पगड़ी पहना कर सम्मानित करते हुए ठाकुर समाज ने कहा कि इस बार उमर अली खान को चुनाव में विजयी बनाकर लखनऊ विधानसभा भेजेंगे।
रिपोर्ट- फैसल खान
0 Comments